उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- कला से मिलती है सकारात्मकता, इसे अपनाएं और देश का मान बढ़ाएं - गोरखपुर न्यूज

गुरु गोरक्षनाथ घाट पर दो दिवसीय गुरु गोरक्षनाथ महोत्सव (Gorakhpur Guru Gorakshanath Festival) का शुभारंभ हुआ. इस दौरान सीएम ने संबोधित किया.

गोरखपुर में सीएम ने किया संबोधित.
गोरखपुर में सीएम ने किया संबोधित.

By

Published : Jul 3, 2023, 9:06 PM IST

गोरखपुर में सीएम ने किया संबोधित.

गोरखपुर :गुरु पूर्णिमा पर राप्ती नदी के गुरु गोरक्षनाथ घाट पर दो दिवसीय गुरु गोरक्षनाथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कला हमें हमेशा सकारात्मक भाव देती है, इससे सकारात्मक दिशा में चलने की नई प्रेरणा प्राप्त होती है. नकारात्मकता में जीवन नहीं है, यह हमारी ऊर्जा का नुकसान करती है. सभ्य समाज नकारात्मक दृष्टि को स्वीकार नहीं करता है. सभ्य समाज सकारात्मकता को महत्व देते हुए प्रेरित व प्रोत्साहित करता है. इसे अपनाएं और देश का मान बढ़ाएं.

गुरु गोरक्षनाथ घाट पर कार्यक्रम :सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सांस्कृतिक संस्था ओमकारम की ओर से गुरु गोरक्षनाथ घाट पर आयोजित दो दिवसीय गुरु गोरक्षनाथ महोत्सव के शुभारंभ पर लोगों को संबोधित किया. कहा कि देवाधिदेव महादेव भूतभावन भगवान शिव की साधना स्थली यहीं से कुछ दूरी पर मुक्तेश्वरनाथ धाम है. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उन्हीं के सानिध्य में राप्ती नदी के पावन तट पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पिछले छह दशक से भारत की कला को भजनों के माध्यम से वैश्विक मंच पर स्थान दिलाने वाले अनूप जलोटा के सानिध्य में यहां के नवोदित कलाकारों को मंच मिला है.

कड़ी मेहनत से बढ़ें आगे :सीएम ने कहा कि ओमकारम संस्था अलग-अलग शहरों में नदी के प्रमुख घाटों पर जाकर नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी. सीएम ने नवोदित कलाकारों को सीख देते हुए कहा कि आपकी कड़ी मेहनत व परिश्रम, आपके द्वारा किए जाने वाले सकारात्मक प्रयास, आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगे. जीवन में शॉर्टकट का रास्ता कभी भी सफलता का रास्ता नहीं हो सकता. हमें मेहनत व परिश्रम के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार रहना होगा.

कला को प्रोत्साहित कर रही सरकार :सीएम ने कहा कि यूपी सरकार ने कला के प्रोत्साहन के लिए भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का निर्माण किया है. इसने कार्य प्रारंभ कर दिया है. कलाकारों के लिए अनेक योजनाएं चल रहीं हैं. सरकार की ओर से आजमगढ़ के हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय की स्थापना के कार्यक्रम को बढ़ाया गया है. इन नवोदित कलाकारों को मंच मिलना चाहिए. ओमकारम के संरक्षक व भजन गायक अनूप जलोटा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया. सांसद रवि किशन ने भी भजन प्रस्तुत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राप्ती नदी के तट पर महाआरती में भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर गजल गायक चंदन दास, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह, ओमकारम के अध्यक्ष नवारून चटर्जी, मार्कंडेय मणि त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें :सनातन धर्म क्या है और क्यों मनाते हैं गुरु पूर्णिमा, सीएम योगी ने पाठशाला लगाकर दिया ज्ञान

ABOUT THE AUTHOR

...view details