उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी

etv bharat
सीएम योगी ने किए गुरु गोरखनाथ के दर्शन.

By

Published : Jul 5, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 5:29 PM IST

15:29 July 05

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ बाबा के दर्शन किए. वहीं अपने गुरु ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और योगीराज गंभीरनाथ के दर्शन और पूजन किए.

सीएम योगी ने किए गुरु गोरखनाथ के दर्शन.

गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा के दिन दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. मंदिर के साधु-संतों से गुरु पूर्णिमा पर्व पर मुलाकात की. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण गुरु पूर्णिमा के दिन होने वाले तिलक समारोह को उन्होंने घर में ही मनाने की अपील की. उम्मीद जताई जा रही है कि मंदिर के साधु-संत उनका तिलक कर सकते हैं. वहीं गोरखनाथ मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए और इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ और ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ की समाधि पर जाकर प्रणाम किया.  

बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाएंगे सीएम
संचारी रोग नियंत्रण माह के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. योगी आदित्यनाथ सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा भी करेंगे. इससे पहले वह गोरखनाथ मन्दिर में प्रातः 10.30 से 10.40 बजे तक पुलिस थानों को 100 स्कूटी भेजने के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे.  

इंसेफेलाइटिस के बारे में लेंगे जानकारी
पूर्वाहन 11.30 से 12.30 प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुक्त गोरखपुर और बस्ती मण्डल, जिलाधिकारी एवं संचारी रोग, इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के संबंध में अब तक किए गए कार्यों एवं आगामी कार्ययोजना की प्रस्तुतिकरण देखेंगे. वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के उपरान्त गोरखनाथ मन्दिर आएंगे और  दोपहर 2.35 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

Last Updated : Jul 5, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details