गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, ब्रम्हलीन महंतों को किया पुष्प अर्पित - गुरु पूर्णिमा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरु पूर्णिमा को अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच गए हैं. पूजा अर्चना के बाद योगी मंदिर को विश्राम गृह में चले गए. हालांकि दिन के 1 बजे होने वाले दिग्विजयनाथ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में योगी शामिल होंगे.
गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी
गोरखपुर: गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच गए हैं. तय समय से करीब एक घंटे की देरी से लगभग 12:30 बजे दोपहर वह मंदिर पहुचे हैं.
- सीएम योगी ने पहले बाबा गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया.
- मंदिर परिसर में स्थापित ब्रम्हलीन महंतों योगिराज गंभीरनाथ आदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती भी की.
- आरती के बाद सीएम अपने गुरु ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ महराज की प्रतिमा का पूजन अर्चन किए.
- पूजा के बाद योगी आदित्यनाथ मंदिर के विश्राम कक्ष में चले गए.
- सीएम दिन के 1 बजे के करीब दिग्विजयनाथ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- कार्यक्रम में साधु-संत उन्हें टीका लगाएंगे और योगी उन्हें.
- भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अबकी बार आम लोग सीएम योगी को टीका नहीं लगाएंगे.