गोरखपुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रैन बसेरों का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान जरूरतमंदों की मदद भी की. अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए. यहां पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो. साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए. यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे खाना भी उपलब्ध कराया जाए.
सीएम योगी ने शनिवार की रात महानगर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन के पास तथा झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. यहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कम्बल व भोजन का वितरण भी किया. मुख्यमंत्री ने तीनों रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में उच्च गुणवत्ता के कंबल व भोजन का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी पूछा कि यहां रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं.
रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जिला प्रशासन व नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि रैन बसेरों का व्यवस्थित संचालन करें. कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे. उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था कराई जाए. रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, सांसद रवि किशन, समेत प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे. सीएम ने इस दौरान जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड और अन्य सुविधाओं को देने के लिए DM को निर्देशित किया. सीएम ने गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर स्टेडियम बनवाने की बात कही. एक वेटनरी कॉलेज भी बनवाने की घोषणा की.