गोरखपुर: कार्यक्रम कोई भी हो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की नीतियों और उनकी कार्यशैली का गुणगान करने से नहीं चूकते. गोरखपुर में शुक्रवार को ऐसा ही एक अवसर था जब, सीएम योगी ने मंच से संबोधित करते हुए, महाकवि दिनकर की रचना के माध्यम से पीएम मोदी का जमकर गुणगान किए. उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी संघर्ष के बड़े उदाहरण हैं. उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया और उनके नेतृत्व में देश जो कुछ हासिल कर रहा है, सब उनके संघर्षों और नीतियों का परिणाम है. किसी को भी सफलता तभी हासिल हो सकती है जब वह लक्ष्य निर्धारित करके कठिन परिश्रम और संघर्ष को तत्पर दिखे." सीएम योगी के संबोधन के दौरान चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मंच पर मौजूद रहे.
सीएम योगी ने कविता सुनाकर पीएम मोदी का किया गुणगान - नई शिक्षा नीति
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 88वें स्थापना समारोह में सीएम योगी ने बतौर अध्यक्ष लोगों को संबोधित किया. यह कार्यक्रम पूरी तरह से शैक्षिक गतिविधियों से जुड़े हुए लोगों यानी कि शिक्षक-विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित किया गया था.
नई शिक्षा नीति का सीएम ने किया तारीफ
सीएम योगी ने कहा कि "देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई है, जिससे शिक्षा क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. उन्होंने शिक्षा परिषद से जुड़े अध्यापकों से कहा कि "ऐसी रणनीति तैयार करें, जिसके माध्यम से नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों का भविष्य संवारा जा सके." उन्होंने कहा कि "तकनीक के प्रयोग और पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान के माध्यम से बड़ी सफलता केंद्र- प्रदेश की सरकार ने हासिल किया है."
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि "इतिहास गवाह है कि संघर्षों के बल पर जो आगे बढ़ा है सफलता उसकी कदम चूमी है. महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाकर युद्ध लड़ा और जीता, लेकिन विदेशी ताकतों के आगे घुटने नहीं टेके. कोरोना संक्रमण पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि "आप की सजगता आपके साथ आपके मित्र, रिश्तेदार और समाज को भी बचाने में बड़ी मदद करेगी. इसलिए 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी का जो नारा दिया जा रहा है उसके पालन के प्रति सभी को गंभीर होना चाहिए.