उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ को ब्रम्हमुहूर्त में चढ़ाई खिचड़ी, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं - gorakhnath temple

प्रदेश के गोरखपुर में आस्था का महापर्व मकर संक्रांति बुधवार को परंपरागत श्रद्धा और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है. यहां गोरखनाथ मंदिर में आस्था उमड़ पड़ी है. गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ सहित लाखों श्रद्धालुओं ने गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर मंगल कामना की.

etv bharat
सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ को ब्रम्हमुहूर्त में चढ़ाई खिचड़ी.

By

Published : Jan 15, 2020, 6:02 AM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बाबा गोरखनाथ को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:00 बजे खिचड़ी चढ़ाई. इसके साथ ही मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की शुरुआत हो गई. खिचड़ी चढ़ाने के लिए सीएम योगी गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में गोरखनाथ मंदिर में करीब 3:50 में प्रवेश हुए और बाबा की प्रतिमा के समक्ष खड़े होकर उनका ध्यान और पूजन किया. इसके बाद उन्होंने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाए जाने वाली पहली खिचड़ी को चढ़ाया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पूरे प्रदेश वासियों को इस पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दीं.

सीएम ने गोरखनाथ को चढाई खिचड़ी.
सीएम ने बताई मकर संक्रांति पर्व की महत्तायोगी आदित्यनाथ ने इस मकर संक्रांति पर्व की महत्ता को भी बताया. उन्होंने कहा कि इस पर्व को देश के विभिन्न भागों में विशिष्ट रूप में मनाया जाता है. यह हमारे देश की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तरायण हो जाते हैं. उत्तरायण सूर्य को सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है.

मकर संक्रांति पर सूर्य देव की राशि में हुआ परिवर्तन अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने का द्योतक है. इसलिए पूरे भारतवर्ष में सूर्य देव की विविध रूपों में पूजा की जाती है. हिंदू परंपरा में आज के दिन से सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं.


शांति और सद्भाव के साथ मनाएं मकर संक्रांति-सीएम
उन्होंने इस अवसर पर लोगों से अपील की है कि शांति,सद्भाव और स्वच्छता के साथ इस पर्व को मनाने के लिए जुटें. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोग पवित्र नदियों में स्नान करके खिचड़ी चढ़ाएंगे और सूर्य का दर्शन कर लाभ प्राप्त करेंगे. इस अवसर पर नदियों में स्नान, पूजा-अर्चना और दान का विशेष महत्व है.

1 महीने चलेगा खिचड़ी मेला

गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा आदि काल से चली आ रही है, जिसको गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में यहां के महंत प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के दिन मनाते हैं. इसी के साथ पूरे पूर्वांचल ही नहीं देश के कोने कोने से आकर श्रद्धालु भी यहां खिचड़ी चढ़ाते हैं. यहां खिचड़ी मेला भी लगता है जो महीने भर चलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details