सीएम योगी आदित्यनाथ बोले. गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्वांचल के सबसे बड़े वेयरहाउस का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह वेयरहाउस पूर्वांचल ही नहीं, यूपी का सबसे बड़ा वेयरहाउस होगा. इससे गोरखपुर में रोजगार का सृजन होगा और ट्रांसपोर्टेशन के साथ इसकी कनेक्टिविटी भी व्यापारियों के लिए आसान हो जाएगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पूर्वांचल के सबसे बड़े वेयरहाउस के लोकार्पण समारोह में लोगों को संबोधित किया. जहां उन्होंने वेयरहाउस के निर्माण को मौजूदा तकनीक और आवश्यकता के साथ जोड़ते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया. सीएम ने कहा कि समय की जो मांग हो, उसके अनुसार लोगों को जी जान से जुट जाना चाहिए. क्योंकि, काफिले के साथ चलने वाला मंजिल तक पहुंचता ही है. लेकिन, जो पीछे रह जाता है वह पीछे ही छूटता चला जाता है.
सबसे बड़ा वेयरहाउसःसीएम ने कहा कि यह वेयरहाउस पूर्वांचल ही नहीं, यूपी का सबसे बड़ा वेयरहाउस होगा. इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा. भले ही यह निजी क्षेत्र में स्थापित किया गया है. लेकिन, इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, नेपाल, बिहार को व्यापारिक दृष्टि से लाभ होगा. उन्होंने कहा कि यह वेयरहाउस करीब 30 करोड़ रुपये खर्च कर एक लाख 23000 वर्ग फीट में बनाया गया है. यह एशियन पेंट के बड़े गोदाम के रूप में कार्य करेगा. इससे एशियन पेंट्स को भी कई तरह की अपनी असुविधाओं से मुक्ति मिलेगी.
नौजवानों को मिलेगा रोजगारःसीएम ने कहा कि श्री एसोसिएट द्वारा 2022 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में इस तरह का प्रस्ताव सरकार के सामने लाया गया था और समिट के दौरान एमओयू भी हुआ था. यह बड़े ही खुशी की बात है कि 9 महीने बाद ही यह प्रोजेक्ट प्रस्ताव से धरातल पर भव्य रूप में बनकर तैयार हो गया. उन्होंने कहा कि मोतीराम अड्डा के जिस स्थान पर यह वेयरहाउस बनाया गया है, उससे इस स्थान का भी विकास होगा. साथ ही यहां व्यापारियों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. सीएम ने कहा कि फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर 10 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, यूपी में निवेश के प्रति बढ़े आकर्षण से 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले. इस निवेश से एक करोड़ नौजवानों को नौकरी और रोजगार की सुविधा मिलेगी. इससे प्रदेश के नौजवानों को अब अपने ही जनपद में रोजगार मिल जाएगा.
छात्राओँ को पुस्तक भेंट करते सीएम योगी आदित्यनाथ. छात्राओं को मिलीं पाठ्य पुस्तकःइस अवसर पर गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा के विधायक विपिन सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्री राम चौहान, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, श्री एसोसिएट के योगेश मणि और बृजेश मणि त्रिपाठी मौजूद रहे. सीएम योगी ने इस दौरान मंच से छात्राओं में पाठ्य पुस्तक और बैग का भी वितरण किया. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी. सीएम ने लोगों से अपने घर पर तिरंगा लगाए जाने की अपील की. इसके साथ ही जनता दर्शन में आए हुए फरियादियों का हालचाल जाना. साथ ही उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी पीड़ित परिजनों से बोले- विदेश में फंसे यूपी के लोग आएंगे वापस
यह भी पढ़ें- घोसी उपचुनाव, सुधाकर सिंह को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बनाया उम्मीदवार, 5 सितंबर को होगा मतदान