गोरखपुरः तिनकोनिया जंगल के वन टांगिया गांव में योगी आदित्यनाथ के बाल प्रेम से सभी परिचित हैं. सीएम योगी हर साल वन टांगिया गांव में मिठाइयां, पटाखे और किताबें बांटकर बच्चों के साथ दिवाली मनाते हैं. इस साल भी सीएम वन टांगिया गांव में दिवाली मनाने पहुंचे.
यहां बच्चों में टॉफी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं सीएम योगी - तिनकोनिया जंगल
सीएम योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह इस बार भी गोरखपुर के वन टांगिया गांव पहुंचे और बच्चों के साथ दीपावली मनाए. वन टांगिया गांव में सीएम योगी बच्चों के बीच टॉफी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं.
सीएम योगी को देखकर वन टांगिया गांव के बच्चे टॉफी वाले बाबा कहकर उनकी तरफ दौड़ पड़ते हैं. योगी भी स्नेह भाव से बच्चों को दुलारते हैं. फिर वंदना और सांस्कृतिक गीतों के साथ उनका स्वागत किया जाता है. सीएम योगी का बच्चों के प्रति स्नेह देखकर हर कोई भाव विभोर हो जाता है. सीएम योगी आदित्यनाथ के मन में वन टांगिया समाज के लोगों का विशेष स्थान है.
पढ़ेंः-गोरखपुर: वनवासियों के साथ सीएम ने मनाई दिवाली, ग्रामीणों को दिए उपहार
आजादी के कई दशकों के बाद भी किसी राजनीतिक दल या किसी सरकार ने इस गांव की कोई सुध नहीं ली थी, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद रहते हुए ही शुरू कर दिया था. योगी हर साल वहां जाते हैं, बच्चों को टॉफी, खिलौने, गिफ्ट, मिठाइयां आदि बांटते हैं और उन्हें खूब स्नेह करते हैं.
मुख्यमंत्री से दिवाली का तोहफा मिलने के बाद बच्चों के चेहरे पर एक अलग सी खुशी की लहर देखने को मिली. इस संबंध में ईटीवी भारत संवाददाता ने वन टांगिया गांव के बच्चों से विशेष बातचीत की. बच्चों ने कहा कि हर साल उन्हें टॉफी वाले बाबा का इंतजार रहता है और जब भी वह आते हैं तो उनसे जरूर मिलते हैं. उन्हें टॉफी, किताबें, कपड़े आदि देते हैं और उनके साथ दिवाली की खुशियां बांटते हैं और हम लोगों से पढ़ाई से संबंधित बातचीत भी करते हैं.