उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया 300 बेड के कोरोना वार्ड का लोकार्पण - बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग संस्थान में तैयार किए गए 300 बेड के कोविड अस्पताल का सोमवार को लोकार्पण किया.

gorakhpur news
300 बेड के कोरोना वार्ड का लोकार्पण

By

Published : Sep 7, 2020, 7:19 PM IST

गोरखपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बीआरडी के बाल रोग संस्थान में 300 बेड वाले कोविड अस्पताल को बनाने के निर्देश दिए थे. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग संस्थान में तैयार किए गए 300 बेड के कोविड अस्पताल का सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकार्पण किया.

300 बेड के कोरोना वार्ड का सीएम ने किया लोकार्पण.

इसमें 100 बेड का आईसीयू भी संचालित होगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बीआरडी में बायोसेफ्टीलेबल थ्री लैब (बीएसएल-थ्री) का भी उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला बीएसएल 3 लैब है, साथ ही गोरखपुर और बस्ती मंडल में कोरोना संक्रमितों के इलाज में 300 बेड काफी अहम साबित होंगे.

  • सीएम ने किया 300 बेड के कोरोना वार्ड का लोकार्पण.
  • बीएसएल-थ्री लैब का भी उद्घाटन.

गोरखपुर मैरेज हॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके रहमान और महासचिव संजय श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारियों ने रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम से उत्सवों में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति बढ़ाकर 300 से 400 कर देने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समुचित सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवंबर माह से पहले यह संख्या बढ़ाई जाएगी. इस दौरान गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, बीआरडी प्राचार्य डॉ. गणेश सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

स्वास्थ्य व्यवस्थाएं होंगी बेहतर
पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पताल में बेड कम पड़ने लगे. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई माह में बीआरडी के बाल रोग संस्थान में 300 बेड के कोविड अस्पताल बनाने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कॉलेज प्रशासन ने 300 बेड का कोविड वॉर्ड बना कर तैयार किया. इसमें गंभीर और अति गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी में बीएसएल तीन बायोसेफ्टी लैब का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया. लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत से एलएनटी कंपनी ने बायोसेफ्टी लैब लेवल 3 का निर्माण किया है. यह सूबे का पहला मेडिकल कॉलेज है, जहां बीएसएल थ्री लैब है.

'कोरोना से जीतेंगे जंग'
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर और बस्ती मंडल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को ध्यान में रखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लेबल दो के 200 बेड और लेबल थ्री के 100 बेड की संख्या बढ़ाई गई है. सीएम ने कहा कि इस वार्ड में गंभीर व अति गंभीर मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा. वहीं प्रदेश के पहले बीएसएल लैब का उद्घाटन भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बायो टेक्नोलॉजी विभाग में किया गया है. सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार प्रदेश सरकार प्रभावी तरीके से लड़ाई लड़ रही है, लोगों को भी अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा. हमारी सरकार ने इंसेफलाइटिस जैसी भयावह बीमारी पर प्रभावी तरीके से कार्य करते हुए मौत की दरों को लगभग विराम लगा दिया है. उसी तरह हम कोरोनावायरस के खिलाफ भी लड़ाई लड़ने की तैयारी में हैं. बड़ी संख्या में प्रदेश में जांच की जा रही है, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का इलाज भी समय रहते किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details