गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन हुआ है. इसे और बेहतरीन बनाने में टेक्नोलॉजी बेहतरीन माध्यम बन रही है. टेक्नोलॉजी से जुड़कर यूपी का स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र और सुदृढ़ हो रहा है. योगी रविवार शाम गोरखपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सांसद रविकिशन शुक्ल के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए 19 हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करने के बाद योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से गोद लिए गए 500 टीबी रोगियों को पोषण पोटली और 500 बालिकाओं को हाइजीन किट वितरण का भी शुभारंभ किया. सीएम ने इस दौरान पांच टीबी रोगियों को पोषण पोटली, पांच बालिकाओं को हाइजीन किट और दो लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का प्रमाण पत्र वितरित किया.
सीएम योगी ने कहा कि हेल्थ एटीएम और टेली कंसल्टेशन जैसी टेक्नोलॉजी से सुदूर क्षेत्र में बैठा व्यक्ति भी देश-दुनिया के प्रख्यात अस्पतालों और डॉक्टरों से जुड़कर अपनी जांच रिपोर्ट भेजकर परामर्श ले सकता है. हेल्थ एटीएम से 62 प्रकार की जांच हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों के लिए हेल्थ एटीएम उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे जांच कराकर लोग टेली कंसल्टेशन से दिल्ली-मुंबई के चिकित्सकों की सेवा ले सकते हैं. सीएम ने कहा कि टेक्नोलॉजी काम को कैसे आसान कर सकती है इसे कोरोना काल में सबने देखा है. कोरोना काल के शुरुआती दौर में प्रदेश के 36 जिलों में आईसीयू बेड और आवश्यक मानव संसाधन नहीं थे. तब टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर टेली कंसल्टेशन और वर्चुअल आईसीयू की सेवा शुरू की गई. सरकार के प्रयास से सभी 75 जिलों में आसीईयू सेवा शुरू हो गई है.