गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार तीसरे दिन गोरखपुर में जनता दर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को अपनेपन के एहसास का भरोसा दिया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि सबकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए. जिन्हें आवास की समस्या है उन्हें सरकारी योजना से आवास दिलाया जाए. गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए. सीएम योगी ने कहा कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. भू माफिया के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. उन्होंने लोगों से कहा कि सभी लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. साथ ही कहा कि उनकी सरकार में कोई पीड़ित इलाज से वंचित नहीं होगा और न ही कोई ऐसा होगा जिसके सिर पर छत न हो.
सीएम योगी मंगलवार को लखनऊ रवाना होने से पहले गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में करीब 500 लोगों से मुलाकात की. मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठे लोगों तक सीएम जाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान गुणवत्तापूर्ण व संतोषप्रद होना चाहिए.