गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई की. उन्होंने लोगों की शिकायतों का संज्ञान लिया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को समय से निस्तारण करने का आदेश दिया.
सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, लोगों की शिकायतों का लिया संज्ञान - गोरखपुर लेटेस्ट न्यूज
09:01 April 10
सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, लोगों की शिकायतों का लिया संज्ञान
बता दें कि कोरोनाकाल के दौरान सीएम योगी का जनता दरबार लगना बंद हो गया था. लेकिन प्रदेश में कोरोना का प्रभाव कम होने के साथ ही दोबारा सरकार बनने के बाद फिर से जनता दरबार लगने लगा है.
यह भी पढ़ें-पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं
इससे पहले भी सीएम योगी पिछले रविवार को गोरखपुर पहुंचे थे. उन्होंने वहां गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में बने हिन्दू सेवाश्रम जनता दरबार लगाया था. इसमें सीएम ने दूरदराज से आए लोगों की फरियादें सुनीं थी और अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप