गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. शनिवार को उन्होंने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार परिसर में जनता दरबार में करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सीएम ने लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया. इस दौरान आर्थिक रूप से परेशान कुशीनगर की एक महिला की बेटी की शादी के लिए सीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सहायता दिलाने के लिए आश्वास्त किया.
मुख्यमंत्री मीडिया सेल के अनुसार, सीएम योगी ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान अलग-अलग तरह की समस्याएं सुनते हुए, फरियादियों को आश्वस्त किया कि समस्या किसी भी तरह की हो उसका निदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. पैसे के अभाव में या फिर आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी घर की बेटी शादी नहीं रुकेगी. किसी भी मरीज का इलाज धन की कमी से बाधित नहीं होगा. न तो घबराएं और न ही परेशान हों.
दरअसल जनता दर्शन में कुशीनगर से आई एक महिला ने सीएम से आर्थिक तंगी की वजह से बिटिया की शादी में आ रही दिक्कत साझा की. उसकी परेशानी सुनते ही सीएम बेहद संजीदा हो गए, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस मामले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाया जाए. यदि कोई दिक्कत आ रही हो, तो बिटिया की शादी के लिए महिला को भरपूर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने महिला से कहा कि बिल्कुल परेशान मत हो, पैसे की तंगी से बिटिया की शादी नहीं रुकेगी.