उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किलिमंजारो पर्वत फतह करने जा रहे नीतीश को सीएम ने सौंपा तिरंगा

गोरखनाथ मंदिर परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो की चढ़ाई करने जा रहे नीतीश को तिरंगा झंडा सौंपा. नीतीश गणतंत्र दिवस पर किलिमंजारो पर तिरंगा फहराएंगे.

सीएम योगी ने नीतीश को सौंपा तिरंगा.
सीएम योगी ने नीतीश को सौंपा तिरंगा.

By

Published : Jan 15, 2021, 8:30 PM IST

गोरखपुरः जिले के राजेन्द्र नगर निवासी पर्वतारोही नीतीश सिंह 26 जनवरी को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा फरहायेंगे. उनके इस मिशन को शुक्रवार को और ताकत मिली जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें गोरखनाथ मंदिर परिसर में देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सौंपा. नीतीश की यात्रा में आर्थिक संकट के दूर होने की भी उम्मीद इस मुलाकात के साथ जाग उठी है. बता दें कि भारत से अफ्रीका की यात्रा किलिमंजारो की चढ़ाई में कुल 5 लाख खर्च होने हैं, जिसमें से तीन लाख रुपये ही अभी नीतीश इंतजाम कर पाएं हैं.

17 जनवरी को गोरखपुर से निकलेगा नीतीश
युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह इसके पहले कई पर्वतों की चढ़ाई कर चुके हैं. नीतीश 17 जनवरी को गोरखपुर से अफ्रीका की यात्रा पर निकलेगा. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई के लिए किन्नर आखड़ा की महामंडलेश्वर किरन नंद गिरी और केयर फ़ॉर यू और अखिल भारतीय पूर्वांचल महासभा ने आर्थिक सहयोग किया है. नीतीश 26 जनवरी को किलिमंजारो फतह करने के साथ वहां से किन्नर समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने का संदेश देंगे. नीतीश अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो की चढ़ाई 21 जनवरी से साउथ अफ्रीका के तंजानिया से शुरू करेगा.

अभी तक नीतीश ने इन चोटियों पर फहराया तिरंगा

  • 2016- दिल्ली में एक साल का प्रशिक्षण लिया.
  • 2018- माउंट एवरेस्ट पर 6200 मीटर, खराब सेहत की वजह से आगे न जा सके.
  • 2018- लेह लद्दाख स्थित स्टॉक कांगड़ी 6124 मीटर.
  • 2019-अरूणाचल प्रदेश स्थित मीराथांग ग्लेश्यिर 16600 फीट.
  • 2020-उत्तराखंड में 9000 फीट ऊंची पीननट चोटी.
  • 2020-माउंट रुद्रगैरा, उत्तराखंड 19,081फीट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details