सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, बाढ़ प्रभावितों में बांटेंगे राहत सामग्री - सीएम योगी का गोरखपुर दौरा
यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ मंगलवार को गोरखपुर का दौरा करेंगे. वह यहां बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री बांटेंगे. सीएम जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम गोरखपुर पहुंच रहे हैं. उनका आगमन करीब 3:40 पर यहां होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री 3:50 से 4:30 तक ग्रामसभा चडरांव कोहराभार के बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री वितरण करने के लिए मौजूद रहेंगे. यहां से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस लौट आएंगे और एनेक्सी भवन स्थित सभागार में वह 5 से 6 के बीच मंडलायुक्त गोरखपुर, जिलाधिकारी, सीएमओ, अपर निदेशक स्वास्थ्य, प्रधानाचार्य बीआरडी मेडिकल कॉलेज के साथ कोविड-19 और संचारी रोग नियंत्रण की समीक्षा बैठक करेंगे.
सीएम इस दौरान जिले में चल रही निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे, जिसके लिए बैठक में प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम और महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य भी मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि इस दौरान बाल रोग अस्पताल के निर्माण के कार्यों की समीक्षा बैठक होगी जो बीआरडी मेडिकल कॉलेज के परिसर में बनाया जा रहा है. इसकी प्रगति की समीक्षा इसलिए जरूरी है क्योंकि वायरल के साथ इंसेफलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के पैदा होने का विशेष वक्त अगस्त और सितंबर का महीना होता है. ऐसे में बीआरडी में बच्चों की देखभाल में कहीं कोई कमी न आने पाए इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
इन बैठकों के बाद सीएम सीधे अपने निवास स्थान गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां पर वह रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. हालांकि इस कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पिछले वर्षों की भांति भीड़ नहीं होगी. सिर्फ मंदिर परिवार के लोग ही मिलकर श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे. मीडिया कवरेज से भी इस कार्यक्रम को दूर रखा गया है.