गोरखपुरःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर को गोरखपुर पहुंचे और गोरखनाथ मंदिर में पूजन-अर्चना किया. इसके बाद रसूलपुर चकिया, जंगल कौड़िया में बन रहे महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय और स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय (Mahant Avadyanath Government College) व स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए. यह ध्यान रहे कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए.
सीएम ने कहा कि जल्द से निर्माण कार्य पूर्ण कर इस शैक्षिक सत्र से महाविद्यालय में पठन-पाठन शुरू करा देना है. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के सभी कमरों और छात्रावास का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि छात्रावास में हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं होनी चाहिए. उन्होंने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे हर सप्ताह यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण करें और एक-एक कर सभी कार्यों को फाइनल करते रहें.
मुख्यमंत्री ने सीएचसी जंगल कौड़िया का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने इस दौरे में जंगल कौड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर को बेअसर करने को सरकार संकल्पित भाव से कार्य कर रही है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर सभी आवश्यक चिकित्सकीय संसाधनों का इंतज़ाम रहे. नियमित ओपीडी चले और चिकित्सक यहां नियमित रात्रि प्रवास पर भी रहें. सीएम ने सीएचसी जंगल कौड़िया को गोद ले रखा है. सीएम ने अधिकारियों से यहां तैनात चिकित्सकों, लेबर रूम, ओपीडी आदि के बारे में जानकारी ली.