गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. उन्होंने मंडल, जोन, रेंज के पुलिस, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ग्रस्त जनपदों में बाढ़ से प्रभावित लोगों को मूलभूत सुविधाएं तत्काल संबंधित अधिकारी को पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नाव, राशन, दवा हर हाल में पहुंचाई जाए. यही नहीं सीएम ने आगामी दीपावली, छठ त्योहारों में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. सीएम की इस समीक्षा बैठक में जिले के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में आला अधिकारी आनन फानन में जुटे. योगी ने निर्देश दिया कि दीपावली और छठ आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आगामी कुछ दिनों के भीतर हैं. यह समय संवेदनशील है. हमें 24×7 अलर्ट मोड में रहना होगा.
योगी ने कहा कि आगामी त्योहार दीपावली छठ की उमंग से परिपूर्ण होंगे. बाजारों में भीड़ होगी. ऐसे में पुलिस को फुट पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी. महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. त्योहारों के बीच अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए. तय रोस्टर के अनुसार गांव/शहर में बिजली आपूर्ति होनी चाहिए. सुरक्षा की विधिवत व्यवस्था होनी चाहिए. पेट्रिलिंग बढ़ाई जानी चाहिए. पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों. इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं. शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं.
सीएम योगी ने आगामी त्योहारों को लेकर दिए निर्देश, अराजक तत्वों से सख्ती से निपटें - सीएम योगी के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दीपावाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) को देखते पुलिस और प्रशासन की तैयारियों को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक की. अपने सरकारी आवास से वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के अधिकारियों से जुड़े.
इसे भी पढ़े-अलीगढ़ की जनता को CM योगी देंगे करोड़ों की सौगात, 64 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए. त्योहारों के समय स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए. ग्राम्य विकास और नगर विकास विभाग इन सम्बंध में जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित करायें. उन्होंने ड्रग माफिया, गौ-तस्कर, शराब माफिया, खनन माफिया और भू- माफिया सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त सभी अराजक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अंतरराज्यीय सीमा से लगे जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अवैध खनन की गतिविधियों की सूक्ष्मता से पड़ताल करें. अवैध खनन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया जाना आवश्यक है. खनन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो, इनकी संपत्ति जब्त की जाए.
योगी ने कहा कि किसी भी घटना को छोटा मानकर नजरअंदाज न करें. पुलिसबल को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहना होगा. संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी खुद लीड करें. मौके पर उपस्थित हों. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल हो. वीडियो कांफ्रेंसिंग में एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, पुलिस अधीक्षक नगर/कार्यवाहक एसएसपी कृष्ण बिश्नोई, एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह, डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर, सीएमओ आशुतोष दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे.
यह भी पढ़े-BJP कार्यकर्ताओं में आज नया जोश भरेंगी एनटी रामा राव की बेटी डी पुरंदेश्वरी