गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath Birthday) भले ही नाथ परंपरा के पालन के क्रम में अपनी जन्मदिन नहीं मनाते लेकिन उनके चाहने वाले विश्व पर्यावरण के दिन उनका जन्मदिन मनाते हैं. सीएम ने इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर जन कल्याण की कामना की. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने सीएम योगी को उनके जन्मदिन पर ट्वीट करके बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को महान नेतृत्व प्रदान किया है और चौतरफा प्रगति सुनिश्चित की है. प्रमुख मापदंडों पर यूपी का विकास उल्लेखनीय रहा है. उन्होंने सीएम योगी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की.
सोमवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक (CM Yogi Adityanath did Rudrabhishek in Gorakhnath temple on his birthday) कर जनकल्याण की कामना की. साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिशंकरी ( बरगद, पीपल, पाकड़) का वृक्षारोपण किया.
सीएम योगी ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को दी चॉकलेट
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर बार की तरह सोमवार जनता दर्शन लगाया. इस दौरान अपनी समस्या लेकर आए सैकड़ों लोगों के पास मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और उनके प्रार्थना पत्र लेते हुए समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया. इस दौरान अपने स्वजनों के साथ आए बच्चों को भी सीएम ने दुलारा और चॉकलेट दिया.
सीएम योगी ने अपने जन्मदिन पर सुनीं लोगों की समस्याएं
विश्व पर्यावरण दिवस व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन पर के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ गो सेवा केंद्र में 51 पौधों का रोपण किया गया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरिशंकरी (बरगद, पीपल, पाकड़ आदि) का वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मंत्री वन, वन्य जीव एवम पर्यावरण डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव वन एवम पर्यावरण मनोज सिंह, सचिव पर्यावरण आशीष तिवारी, मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर भीम सिंह, प्रभागीय जिला वन अधिकारी विकास यादव एवम विक्रम सिंह उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ली