गोरखपुर: आधी आबादी को नकार कर कोई भी समाज सशक्त नहीं हो सकता है. आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना विकास की अवधारणा भी असंभव है. समाज को सशक्त करने के लिए महिलाओं के प्रति अत्याचार को रोकना होगा. इसके लिए महिला सशक्तिकरण के कदम उठाने होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार नारी गरिमा की रक्षा और सशक्तिकरण के लिए मिशन मोड़ में काम कर रही है. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को चंपा देवी पार्क में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही.
दहेज एक सामाजिक कुरीतिः सीएम योगी आदित्यनाथ ने डेढ़ हजार जोड़ों को संबोधित करते हुए कहा कि दहेज की सामाजिक कुप्रथा के खिलाफ सामूहिक विवाह योजना एक सकारात्मक अभियान है. दहेज एक सामाजिक कुरीति है, दहेज मुक्त विवाह के अभियान में पूरे समाज को एक खड़ा होना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक 2 लाख से अधिक शादियां करा चुकी है. 2017 के पूर्व प्रति जोड़े विवाह पर 31 हजार रुपये खर्च किए जाते थे. इसके बाद इसे बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है.
गोरखपुर में मुख्मंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सीएम योगी नवयुगलों को प्रमाण पत्र दिया.
प्रदेश में चल रहा है मिशन शक्ति अभियानःसीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. सरकार हर बेटी और हर बहन के लिए सुरक्षा के वातावरण में पढ़ाई, रोजगार और सम्मान देने का कार्य कर रही है. प्रदेश में कन्या के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना चलाई जा रही है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. कन्या की स्नातक की पढ़ाई के बाद उसकी शादी के लिए भी किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है. यह गांव की बेटी, सबकी बेटी की भावना के अनुरूप है. सीएम योगी ने महिला कल्याण के क्षेत्र में सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना आदि योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में डेढ़ हजार जोड़े विवाह के पावन बंधन में एक दूसरे के हुए. इन नवयुगलों में हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज के लोग शामिल हुए. सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए सीएम ने उनके सुखमय जीवन की कामना की.
गोरखपुर में मुख्मंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नवयुगल जोड़े.
10 जोड़ों को उपहार दियाः गोरखपुर में मुख्मंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सीएम योगी ने मंच से 2 अल्पसंख्यक जोड़ों समेत 10 नवयुगलों को प्रमाण पत्र और उपहार-शगुन किट भेंट किया. प्रमाण पत्र देने के दौरान सीएम ने जोड़ों से आत्मीय संवाद भी किया. इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ल, कमलेश पासवान, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्रीराम चौहान, फतेह बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर मायावती का तंज, कह दी यह बात