गोरखपुरः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोरखपुर में कल (रविवार) से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. शनिवार को डीएम ने 11 से 18 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किये. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. इसी दौरान जिलाधिकारी गोरखपुर को नाइट कर्फ्यू लगाने लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाए. लोगों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये अभियान चलाने को भी कहा. यही नहीं, सीएम ने कहा कि एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर उसके संपर्क में आने वाले 25 लोगों की जांच हर हाल में कराई जाए, जिससे संक्रमण को रोका जा सके.
गोरखपुर में कल से नाइट कर्फ्यू - गोरखपुर में सीएम योगी की मीटिंग
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कल (रविवार) से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस संबंध में शनिवार को जिले के डीएम ने आदेश जारी कर दिये.
आरटीपीसीआर जांच में न हो लापरवाही
प्रयागराज, वाराणसी के दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की रात गोरखपुर पहुंचे थे. उन्होंने शनिवार को 10:30 बजे सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर गोरखपुर मंडल के अधिकारियों के साथ कोरोना के रोकथाम और बढ़ते मामले को लेकर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मांगलिक कार्यों के लिए 10 बजे तक आयोजन की अनुमति दे. रात में 10 बजे के बाद कोई कार्यक्रम न हो यह सुनिश्चित किया जाए. आरटीपीसीआर की जांच पर ज्यादा जोर दिया जाए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई पर लोगों को जागरूक किया जाए. सीएम की मीटिंग से बाहर निकले सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय और गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों, सभी से अपील की है कि इस संक्रमण को रोकना है तो जागरूकता और बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है. इसमें सबकी सहभागिता बेहद जरूरी है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना ने बेहाल किया हाल, प्रदेश में आज मिले 700 नए मरीज
गोरखपुर में 56 सेंटरों पर हो रही है कोरोना संक्रमण की जांच
इस दौरान सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने कहा कि जिले में 56 सेंटरों पर कोरोना की जांच चल रही है. प्रदेश सरकार ने प्रतिदिन 3 हजार नमूनों की जांच का टारगेट दिया है लेकिन गोरखपुर में 6 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच प्रतिदिन हो रही है. इसको समय के साथ और बढ़ाने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है. वैक्सीन की कमी के सिलसिले में सीएमओ ने कहा कि लोगों की डिमांड और बढ़ती भीड़ को देखते हुए वैक्सीन कम तो है लेकिन इसकी आवक भी हो रही है. शनिवार को ही जिले को करीब 50 हजार डोज वैक्सीन के मिले हैं और एक से दो दिनों में और भी वैक्सीन जिले को उपलब्ध हो जाएगी.