गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में आयोजित 'भारतीय संस्कृति और उसके सांस्कृतिक महत्व एवं अवैद्यनाथ' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने दिग्विजय नाथ बीएड एवं एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय में अवैद्यनाथ से जुड़े वाचनालय और पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया और परिसर में आवलें का एक पौधा भी रोपा.
सीएम योगी ने बताया कि महंत अवैद्यनाथ जी कहा करते थे कि वेदों की रिचाओं को पढ़ने का अधिकार जितना ब्राह्मण, क्षत्रिय को है, उतना ही दलितों को भी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ सदैव लोक कल्याण की भावना से कार्य करते थे.
इसे भी पढ़ें -वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम के आगमन से पहले की तैयारियों की समीक्षा
सीएम योगी ने कहा कि लाभ-हानि से ऊपर उठकर सोचने वाला व्यक्ति ही लोक कल्याण की बात सोच सकता है और ऐसा ही गुण उनके गुरू महंत अवैद्यनाथ में था. उन्होंने कहा कि अपने इन्हीं कर्मों के बल पर उनके गुरु 'राम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन' का नेतृत्व करने के लिए देश के सभी साधु-संतों की पहली पसंद बने थे.