गोरखपुर: जिले में आज 1500 गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह सरकार की ओर से कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित भव्य समारोह में करीब 1500 गरीब बेटियों का विवाह संपन्न होगा. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम योगी आदित्याथ मंच पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ कई मंत्री और अतिथि भी शामिल हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में अंतरित कर दिए जाएंगे. 10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य व्यवस्थागत खर्चों के मद में है. सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को बेहद खास बना दिया है.