गोरखपुर:सीएम योगी आदित्यनाथ नवरात्र के अवसर पर गोरखपुर प्रवास पर शनिवार 5 अक्टूबर से हैं. इस दौरान वह मंदिर में मां दुर्गा की आराधना में पूरी तरह लीन रहे. नवमी के दिन उन्होंने मंदिर में कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशवासियों को नवरात्रि और विजयदशमी की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ. बीजेपी सरकार में अयोध्या को संवारने का हुआ काम
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को भगवान राम के संदर्भ में बड़ी खुशखबरी मिलने वाले बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि आगामी 26 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर अयोध्या में लाखों दीप जलाए जाएंगे. यहां दुनिया के तमाम उन देशों के कलाकार आकर रामलीला प्रस्तुत करेंगे जो भले ही किसी धर्म के हो, लेकिन राम को अपना पूर्वज मानते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में अयोध्या को संवारने और राम के अतीत से जुड़ी चीजों को संभालने का पूरा प्रयास हो रहा है. क्योंकि इस देश में दीपावली भगवान राम की लंका विजय कर अयोध्या लौटने पर जगमगाए हुए दीपों के वजह से मनाई जाती है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया कन्या पूजन
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
इस दौरान सीएम ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर बनाए जाने और विरोधियों द्वारा इसको लेकर तरह-तरह के बयान दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस मामले को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में बहस चल रही हो और वह सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही हो, तो ऐसे मामले में लोगों को कोर्ट पर भरोसा करना चाहिए. बिना किसी परिणाम के जल्दबाजी में ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, जो किसी धर्म और समाज के खिलाफ माहौल तैयार करता हो. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों की सोच पूरी तरह नकारात्मक हो, जिन्होंने नकारात्मकता ही समाज में पैदा किया हो उनसे किसी भी प्रकार के सकारात्मक कदम की उम्मीद करना बेईमानी है.
नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है. नारी समाज का निर्माण करती है और उसका बाल रूप शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा का रूप है. केंद्र- प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार में बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कार्य किया जा रहा है. महिला उत्पीड़न पर भी रोक लगाने का उच्चतम प्रयास किया गया है. साथ ही इज्जत घर के रूप में शौचालय घर-घर पहुंचा कर बहू- बेटियों को सम्मान से नवाजा गया है. आने वाले समय में प्रदेश की सरकार एक ऐसी योजना लांच करने जा रही है, जो बेटियों के जन्म लेने से उसके स्नातक की पढ़ाई तक विशेष मददगार होगी.
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री