गोरखपुर:जिले के दौरे पर पहुंचेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को थोड़े सख्त नजर आए. उनकी सबसे ज्यादा नाराजगी जिले में बनाई जा रही प्रमुख सड़कों को लेकर थी. जिन सड़कों का निर्माण कार्य अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, उसके अधूरे निर्माण को देखकर सीएम ने नाराजगी जताई. एनएचएआई, लोक निर्माण और राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि सड़कें अति शीघ्र नहीं बनाई गई तो अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. मजदूरों की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्यों को हर हालत में गति दिया जाए, भले ही मौसम प्रतिकूल हो.
मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने दी जानकारी
बैठक के बाद गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने समीक्षा बिंदु के तौर पर कोविड-19 की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने साफ निर्देश दिया कि जिले में 1000 बेड L-1 और L-2 लेवल के तैयार किए जाएं. यह बात सुनने को न मिले कि मरीजों को बेड नहीं उपलब्ध हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बनाए जा रहे 500 बेड के बाल रोग विभाग में 300 बेड कोविड-19 को देखते हुए तैयार किए जाने का निर्देश दिया.