उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में बोले सीएम योगी, पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले देश के साथ कर रहे हैं धोखा - गुरु गोरक्षनाथ नर्सिंग कॉलेज के स्थापना दिवस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जो लोग जगह-जगह बैठकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, वह देश की सुरक्षा और अस्मिता को खतरे में डाल रहे हैं.

etv bharat
मंच पर योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Jan 30, 2020, 3:17 PM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को बसंत पंचमी के अवसर पर देश के अंदर रहकर पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों पर जमकर हमला बोला. उनका इशारा सीएए को लेकर विरध प्रदर्शन करने वालों पर था. सीएम ने कहा जो लोग जगह-जगह बैठकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं वह देश की सुरक्षा और अस्मिता को खतरे में डाल रहे हैं.

मंच से बोलते योगी आदित्यनाथ.

योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर में थे और गुरु गोरक्षनाथ नर्सिंग कॉलेज के स्थापना और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष शिरकत करने आए हुए थे, जिसमें राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया.

इसे भी पढ़ें:-'उगलता हुआ मांजी न पलटने देंगे, ऐ वतन हम तुम्हें टुकड़ों में न बटने देंगे': अफजाल अंसारी

इस दौरान योगी ने कहा कि भारत के अंदर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है. हर जाति धर्म का व्यक्ति किसी भी पद पर आसीन हो सकता है, लेकिन पाकिस्तान की वकालत करने वाले लोग वहां की व्यवस्था पर नजर डालें, जहां राजनीतिक पदों से लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज तक की कुर्सी पर सिर्फ एक संप्रदाय विशेष का व्यक्ति ही काबिज होता है. फिर भी कुछ लोग भारत में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं जो देश के साथ बहुत बड़ी गद्दारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details