गोरखपुर : सीएम योगी ने सहजनवा स्थित मुरारी इंटर कालेज में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क करें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी गांवों के सभी घरों में भाजपा शासन की किसी न किसी योजनाओं का लाभ जरूर मिला होगा.
कार्यकर्ताओं से सीएम योगी की अपील, अपना बूथ करें सबसे मजबूत
गोरखपुर में सीएम योगी ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिए. उन्होंने भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता को घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क करने और कमल के फूल पर बटन दबाकर बीजेपी को वोट देने की अपील करने के लिए कहा है.
बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को निर्देश देते सीएम योगी.
कार्यकर्ताओं को सीएम योगी ने निर्देश दिए
- बीजेपी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में मतदाताओं को बताएं.
- आगामी 10 से 12 मई तक कार्यकर्ता सभी बूथ पर जनता से मिलकर उन्हें कमल चुनाव चिन्ह की जानकारी दे.
- कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे परिवार के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.
- कार्यकर्ता बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को मतदान के लिए साधन की व्यवस्था बनाएं क्योकि बूथ जीता तो चुनाव जीता