उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामनवमी पर गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कन्याओं का पूजन

रामनवमी पर गुरुवार काे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हर साल की तरह इस बार भी कन्याओं का पूजन किया. गोरखनाथ मंदिर में इस कार्यक्रम में काफी लोगों ने हिस्सा लिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ कन्याओं का पूजन करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ कन्याओं का पूजन करेंगे.

By

Published : Mar 30, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 12:46 PM IST

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कन्याओं का पूजन.

गोरखपुर :मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रामनवमी पर गुरुवार को बतौर गोरक्ष पीठाधीश्वर कन्‍याओं का पूजन किया. उन्‍हें चुनरी ओढ़ाया और उनके पांव पखारे. मुख्‍यमंत्री हर साल चैत्र और शारदीय नवरात्रि पर नौ दिन तक व्रत रहने के बाद यज्ञ करते हैं. नवमी के दिन सीएम 101 कन्‍याओं के पांव पखारते हैं. उन्‍हें भोजन कराते हैं. भैरव रूपी बालकों को भोज कराने के साथ उन्‍हें उप‍हार भी देते हैं. सीएम ने इस साल भी कन्याओं का पूजन किया. इसके अलावा जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं भी सुनी.

गोरखनाथ मंदिर में हर साल चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि पर पूरे विधि-विधान के साथ नौ दिनों तक पूजा-अर्चना के साथ हवन और यज्ञ होता है. मुख्‍यमंत्री इसमें उपस्थित रहते हैं. सूबे के अनेक आयोजनों की व्‍यस्‍तता के बीच वह नवमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में जरूर पहुंचते हैं. गोरक्षपीठ की परम्‍परा का निवर्हन करना वह नहीं भूलते हैं. हवन पूजन के साथ नवरात्रि की नवमी तिथि को 101 कन्‍याओं को भोज कराते हैं. सीएम ने गुरुवार को विधि-विधान से इस परंपरा का निर्वहन किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ हर साल कन्याओं का पूजन करते हैं.

गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि, गोरखनाथ मंदिर में चैत्र रामनवमी के अवसर पर पूजन का कार्यक्रम होता है. मंदिर परिसर के काली मंदिर, दुर्गा मंदिर और अन्‍य मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ होता है. काली मंदिर में मुख्‍यमंत्री भी यज्ञ में उपस्थित रहते हैं. कल्‍याण की भावना से लोगों के विकास और सभी के स्‍वस्‍थ रहने की प्रार्थना माता से की जाती है. गुरुवार काे नवमी के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कन्‍या पूजन किया.

इस अवसर पर मंदिर में राम जन्मोत्सव का भी कार्यक्रम हुआ. मुख्यमंत्री ने इसमें शामिल होकर लोगों का उत्साहवर्धन किया. .हिंदू रीति परंपरा को लेकर उन्होंने सबका मार्गदर्शन भी किया. इस दौरान मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों सभी के लिए प्रसाद के रूप में भोजन उपलब्ध कराया गया.

यह भी पढ़ें :सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- बुलेट ट्रेन की गति भी तेज हो रहा गोरखपुर के दक्षिणांचल का विकास

Last Updated : Mar 30, 2023, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details