उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता दर्शन: सीएम ने पीड़ितों की समस्याओं का किया समाधान, बच्चों को दिए ये उपहार - गोरखपुर लेटेस्ट न्यूज

दो दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तमाम निर्माण कार्यों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इसके बाद रविवार सुबह जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समाधान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद बच्चों को लाड-प्यार करते हुए उन्हें चॉकलेट और टॉफी बांटी.

etv bharat
जनता दर्शन में सीएम

By

Published : May 15, 2022, 12:27 PM IST

गोरखपुर: दो दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तमाम निर्माण कार्यों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इसके बाद रविवार सुबह जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया. सीएम योगी ने पीड़ितों की समस्याएं हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद बच्चों को लाड-प्यार करते हुए उन्हें चॉकलेट और टॉफी बांटी. इस दौरान मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी डीआईजी जे. रविंदर गौड़, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉ विपिन ताडा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर की जनता को 287 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम योगी रामगढ़ताल के पास महंत दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में 144 करोड़ रुपए लागत की 61 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. फिर जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण पहुंचेंगे. यहां 105 करोड़ रुपए निवेश करने जा रहे उद्यमियों को 45.5 एकड़ भूमि के आवंटन का पत्र देंगे. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 143 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

पीड़ितो की समस्याओं को सुनते हुए और उनके बच्चों से दुलार करते हुए सीएम

यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी के तहखानों का क्या है राज? ईटीवी भारत Exclusive

बता दें कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण ( GDA - Gorakhpur Development Authority ), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग की 61 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम शनिवार को ही रखा गया था. लेकिन संयुक्त अरब अमीरात से राष्ट्रपति के निधन पर घोषित राष्ट्रीय शोक के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. यह कार्यक्रम अब रविवार को होगा.

दिग्विजयनाथ पार्क के कार्यक्रम में करीब 33.16 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा. 111.35 करोड़ रुपए की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा. विकास प्राधिकरण में आयोजित कार्यक्रम में सड़क, नाली, बिजली से जुड़ी 67.86 करोड़ रुपए लागत की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण व 75.83 करोड़ लागत की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details