लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में गंगा नदी में डूबने से पांच किशोरों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचने और एनडीआरएफ को लगाते हुए बचाव कार्य के निर्देश दिए थे.
गंगा नदी में डूबने से किशोरों की मृत्यु पर सीएम ने जताया दु:ख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में नहाने गए पांच किशोरों की डूबकर हुई मौत पर दु:ख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजकर बचाव कार्य के आदेश दिए हैं.
गंगा नदी में डूबने से किशोरों की मृत्यु पर सीएम ने जताया शोक
रामनगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई थी. पांचों बच्चे रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट पर नहाने गए थे, जिसके बाद उनकी डूबने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.