उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसहारा बच्चों से सीएम ने कहा...मैं हूं ना - गोरखपुर हिंदी खबरें

गोरखपुर में सीएम अनाथ बच्चों से मिले. वह जेल रोड पर स्थित एक बाल आशय गृह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि इन अनाथ बच्चों के साथ सरकार हर पल खड़ी है. उन्होंने बच्चों को उपहार भी दिया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 18, 2021, 6:10 PM IST

गोरखपुर: बच्चों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आत्मीयता ऐसी होती है कि मानों वह खुद उनके अभिभावक हों. बात अगर बेसहारा बच्चों की हो तो उनकी संजीदगी और बच्चों के प्रति निश्चल प्रेम वहां मौजूद लोगों को भी भाव विभोर करने वाली होती है. सीएम योगी शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में कोरोना से माता-पिता दोनों को खो चुके पांच बच्चों से मुलाकात की. वह जेल रोड पर स्थित एक बाल आशय गृह भी पहुंचे. दोनों मुलाकातों में उन्होंने बेसहारा बच्चों को स्नेहिल आशीष दिया. उन्होंने कहा कि माता- पिता का न रहना बेहद दुखदायी है, लेकिन चिंता मत करो, मैं हूं ना. बच्चों को प्यार दुलार के साथ उपहार देते हुए कहा उन्होंने कहा कि उनके साथ सरकार हर पल खड़ी है.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी का जनता दरबार: महिला की फरियाद सुनकर हुए नाराज, एसपी को लगाई फटकार



अभिभावक की भूमिका में दिखे योगी

शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में कोरोना से माता-पिता दोनों को खोने वाले जिले के पांच बच्चों से सीएम योगी मिले. उन्हें देख उनकी आंखें नम हो गईं. माहौल बेहद भावुक था. एक-एक करके उन्होंने बच्चों को दुलारते हुए उनके साथ आए लीगल गार्जियन से बात की. अभिभावक की तरह सबको समझाया. खूब पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है. उनके साथ सरकार खड़ी है. परवरिश से लेकर पढ़ाई तक सारा खर्च सरकार उठाएगी. बच्चे जब उनसे विदा लेने लगे तो उन्होंने सबको उपहार भी दिया. इसके साथ शुक्रवार को बलिया और वाराणसी के दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री जेल रोड स्थित एशियन सहयोगी संस्था द्वारा संचालित बाल आश्रय गृह पर भी गए. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी बच्चों को दुलारा, उनका नाम पूछा. बच्चों ने जब योगी को गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र सुनाया तो वह प्रसन्न हो गए.


बच्चों को पढ़ने की दी सीख

एक मासूम बच्ची ने मुख्यमंत्री को अंग्रेजी का अल्फाबेट सुनाया. बच्चों ने उन्हें योग के बारे में भी बताया. अभिभावक की भूमिका में यहां नजर आ रहे मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को वस्त्र और उपहार प्रदान किया. सभी को खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया. सीएम ने आश्रय गृह की संचालिका उषा दास से कहा कि बच्चों की परवरिश व शिक्षा में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए, सरकार उनको हर संभव मदद देगी. संचालिका ने बताया कि यहां इस समय कुल 40 बच्चे हैं. 22 बच्चें शून्य से लेकर 2 साल तक के हैं. बाकी 18 बच्चे 2 से लेकर 6 वर्ष के हैं. सबकी देखभाल संस्था कर रही है. सरकार के सहयोग से इनके जीवन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details