उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में भी जरूरतमंदों की मदद को खड़े रहे कोरोना फाइटर्स, बांटे राशन के पैकेट - civil defense

यूपी के गोरखपुर जिले में कोरोना फाइटर्स लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. वहीं व्यापारी मित्रों द्वारा बनाए गए क्लब मित्रा संगठन भी कोरोना से जंग के बीच जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रहा है.

जरूरतमंदों को सामान वितरित किया गया
जरूरतमंदों को सामान वितरित किया गया

By

Published : May 2, 2020, 2:49 PM IST

Updated : May 29, 2020, 4:34 PM IST

गोरखपुर: शुक्रवार को सुबह से ही मूसलाधार बारिश होने के बावजूद कोरोना फाइटर्स के हौसले कम नहीं हुए. वे तेज बारिश में भीग कर भी सिविल डिफेंस के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करते रहे. बता दें कि व्यापारी मित्रों द्वारा बनाए गए क्लब मित्रा संगठन कोरोना से जंग के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही खड़ा है.

क्लब मित्रा संगठन ने जरूरतमंदों को सामान पहुंचाने का जिम्मा उठाया
गोरखपुर में कोरोना फाइटर्स लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. कोरोना से जंग के बीच कुछ व्यापारी मित्रों ने मिलकर जरूरतमंदों की मदद के लिए क्लब मित्रा संगठन बनाया. इन्होंने रोजमर्रा की जरूरत के सारे सामान छोटी-छोटी बोरियों में बांधकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया.

सिविल डिफेंस के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा सामान
कोरोना संक्रमण के बीच हुए लॉकडाउन ने जहां लोगों की रोजी-रोजगार छीन लिया है. वहीं हर रोज कमाने-खाने वाले लोगों के लिए खाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में व्यापारियों द्वारा बनाया गया क्लब मित्रा संगठन आगे आया है. इन लोगों ने अपने पास से रुपये जुटाकर हर रोज 200 बोरियों में रोजमर्रा की जरूरत के सामान सिविल डिफेंस के माध्यम से अलग-अलग मोहल्लों में जरूरतमंदों को पहुंचा रहे हैं.

बारिश में भी संगठन का कम नहीं हुआ जज्बा
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन डॉ. संजीव गुलाटी ने बताया कि व्यापारियों का संगठन क्लब मित्रा लगातार जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करा रहा है. राशन की 100 बोरी शुक्रवार को भी संगठन के माध्यम से अलग-अलग मोहल्ले में रहने वाले सिविल डिफेंस ने लोगों को उपलब्ध कराई है. डॉक्टर गुलाटी ने कहा कि बारिश में भी इन लोगों का जज्बा कम नहीं हो रहा है. इन बोरियों में चावल, दाल, आलू, प्याज, मसाला, तेल के अलावा अन्य जरूरत के भी सामान हैं.

Last Updated : May 29, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details