सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ के समापन समारोह के बारे जानकारी देते सांसद रवि किशन गोरखपुरः गोरखपुर में 27 जनवरी से चल रहे 'सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ' का आज समापन होगा. समापन कार्यक्रम रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली रुप से शामिल होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के दौरान रीजनल स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के सभी नागरिकों, खिलाड़ियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि खेल व खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया जा सके. कार्यक्रम में 700 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.
मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि 'इस खेल स्पर्धा का 5 विधानसभाओं में शानदार प्रदर्शन रहा है. सभी विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों ने सराहनीय प्रयास कर इसे सफल बनाया है. विधानसभा वार हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय और ग्रामीण खिलाड़ियों को बढ़ावा मिला है. उन्हें एक प्लेटफार्म मिला है. खुद को साबित करने का. इस स्पर्धा के माध्यम से खिलाड़ी नेशनल लेवल पर अपनी एक नई पहचान बना सकते हैं.'
सांसद ने आगे कहा कि 'जो वनटांगिया समुदाय किसी समय में समाज की मुख्य धारा से वंचित था. आज मुख्य धारा में जुड़ चुका है. इसके माध्यम से वह बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है. आज गोल्ड मेडल की संख्या बढ़ी है. देश के खिलाड़ी विदेशों में शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित कर रहे हैं. इसी प्रकार प्रदेश में सीएम योगी के प्रयासों से खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर हुआ है. उन्हें खेल के सभी संसाधन आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं.
सांसद रवि किशन ने बुधवार को समापन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा रवि किशन ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को लगातार बढ़ावा दे रही है. इसी क्रम में पूरे देश में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. गोरखपुर में 27 जनवरी से हो रहे इस समारोह का 16 फरवरी को समापन होगा. देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के सीएम दोनों इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. आप सभी गोरखपुरवासियों, खिलाड़ियों और अन्य जिलों के लोग भी अपनी उपस्थिति देकर खिलाड़ियों के हौसले बढ़ाने का काम करें. बुधवार को सांसद रवि किशन ने सांसद खेल स्पर्धा के कार्यक्रम स्थल रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम का दौरा किया. उन्होंने समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंःCM Yogi Adityanath ने कहा, गरीबों की झोपड़ी पर न चले बुलडोजर