गोरखपुर : पिपराइच थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार सफाईकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान सफाईकर्मी ट्रैक्टर में फंसकर कुछ दूर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि घटनास्थल पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल पिपराइच थाना क्षेत्र के मौलाखोर निवासी संतोष कन्नौजिया पुत्र शिवकुमार (35) चरगांवा ब्लॉक क्षेत्र के जंगल हकीम नंबर दो में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थे. मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे ड्यूटी करके वह बाइक से घर जा रहे थे तभी तुर्रा बाजार के तुर्रा नाला पुल के करीब बालू से लोड ट्रैक्टर-ट्राली ने विपरीत दिशा से आ रहे संतोष कन्नौजिया को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रैक्टर के नीचे ही फंस गई, जिससे संतोष ट्रैक्टर में फंसकर कुछ दूर तक घसीटते चले गए.