गोरखपुर: जिले के खोराबार थाने में रविवार की रात दारोगा के विदाई समारोह के दौरान पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए. कहासुनी के बाद उनके बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया. एसएसपी ने सीओ कैंट को पूरे मामले की जांच सौंपी है.
दारोगा के विदाई समारोह के दौरान थाने में बवाल, आपस में भिड़े पुलिसकर्मी - खोराबार थाने में पुलिसकर्मियों में विवाद
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दारोगा की विदाई समारोह के दौरान रविवार देर रात खोराबार थाने में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान दारोगा और सिपाहियों में हाथापाई भी हुई है.
दरअसल, खोराबार थाने में तैनात एक दारोगा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुआ था. थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रात में उनकी विदाई पार्टी रखी थी. समारोह में भोजन करने के दौरान किसी बात पर एक दारोगा और थाने में तैनात सिपाही से कहासुनी हो गई. मामला बढ़ने पर हाथापाई होने लगी. देखते ही देखते थाने का ड्राइवर और एक अन्य दारोगा भी विवाद में शामिल हो गया. इस दौरान एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए दोनों पक्षों ने लात-घूसे बरसने शुरू कर दिए. पार्टी में पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट होने की सूचना मिलते ही थाने पर मौजूद सभी पुलिस वाले मौके पर पहुंच गए. थाने में बवाल की सूचना मिलने के बाद एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने मामले के संबंध में थानेदार को जमकर फटकार लगाई, साथ ही सीओ कैंट को पूरे मामले की जांच सौंपी है.