उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिस सड़क का नगर विधायक ने किया था निरीक्षण, उसी में धंसा कार का पहिया

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नगर विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल के कार का पहिया सड़क में धंस गया. यह वही सड़क है, जिसका एक दिन पहले विधायक ने निरीक्षण किया था. इस घटना से नाराज नगर विधायक ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाने की बात कही है.

etv bharat
नगर विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल के कार का पहिया सड़क में धंस गया.

By

Published : Dec 14, 2019, 8:58 PM IST

गोरखपुर:नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल की कार का पहिया शनिवार को गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन पर धंस गया, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई. वहीं एक दिन पहले यानी शुक्रवार को उन्होंने फोरलेन पर असुरन से मेडिकल कॉलेज तक के हिस्से में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था.

नगर विधायक ने घटना पर जताई नाराजगी.

सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर डीएम से मिले नगर विधायक
लोक निर्माण विभाग, नगर निगम के अफसरों और सड़क का निर्माण कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कहते हुए नगर विधायक ने वाट्सएप पर इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी बल्लू राय को पूरी जानकारी दी और कार्रवाई की बात कही. वहीं इसी संबंध में नगर विधायक जिलाधिकारी से भी मिलने पहुंचे और निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर पूरी जानकारी दी. जिलाधिकारी ने भी नगर विधायक को आश्वस्त करते हुए जल्द से जल्द कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने की बात कही है.


निकाली जाएगी ह्यूम पाइप
इस दौरान जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के अलावा नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल और लोक निर्माण विभाग के सभी अफसर बैठक में मौजूद रहे. बैठक में तय हुआ कि मेडिकल कॉलेज तक जाने के लिए डाली गई ह्यूम पाइप को निकालकर नए सिरे से नाला निर्माण कराया जाएगा. इसे लेकर लोक निर्माण विभाग को नए सिरे से सर्वे कर काम शुरू कराने को कहा गया.

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
वहीं बैठक में नगर निगम की तरफ से भी नाला निर्माण पर आपत्ति जताई गई और बताया गया कि फोरलेन के किनारे का नाला कॉलोनियों से आने वाले नालियों से 80 सेंटीमीटर ऊंचा है. इससे कॉलोनियों का पानी मुख्य नाले में जाकर मिल ही नहीं पाएगा, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए लोक निर्माण विभाग और नगर निगम को संयुक्त रूप से दोनों नालों का बेस लेवल जांचने का निर्देश दिया.


ये भी पढ़ें: गोरखपुर: रवि किशन स्टारर फिल्म 'सबसे बड़ा चैंपियन' मुंबई-बिहार में हुई रिलीज


लोक निर्माण विभाग, नगर निगम व जिलाधिकारी के साथ बैठक कर बाहर निकले नगर विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोक निर्माण विभाग ने शहरवासियों का जीवन नर्क बना दिया है.

पहले सड़क निर्माण में देरी हुई और अब गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है. यह सरकारी धन के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है. अब मैं पूरे मामले को विधानसभा के सत्र में उठाऊंगा.
-डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, नगर विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details