गोरखपुर:नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल की कार का पहिया शनिवार को गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन पर धंस गया, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई. वहीं एक दिन पहले यानी शुक्रवार को उन्होंने फोरलेन पर असुरन से मेडिकल कॉलेज तक के हिस्से में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था.
सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर डीएम से मिले नगर विधायक
लोक निर्माण विभाग, नगर निगम के अफसरों और सड़क का निर्माण कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कहते हुए नगर विधायक ने वाट्सएप पर इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी बल्लू राय को पूरी जानकारी दी और कार्रवाई की बात कही. वहीं इसी संबंध में नगर विधायक जिलाधिकारी से भी मिलने पहुंचे और निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर पूरी जानकारी दी. जिलाधिकारी ने भी नगर विधायक को आश्वस्त करते हुए जल्द से जल्द कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने की बात कही है.
निकाली जाएगी ह्यूम पाइप
इस दौरान जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के अलावा नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल और लोक निर्माण विभाग के सभी अफसर बैठक में मौजूद रहे. बैठक में तय हुआ कि मेडिकल कॉलेज तक जाने के लिए डाली गई ह्यूम पाइप को निकालकर नए सिरे से नाला निर्माण कराया जाएगा. इसे लेकर लोक निर्माण विभाग को नए सिरे से सर्वे कर काम शुरू कराने को कहा गया.