उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में तीन अस्पताल सील, तीन डायग्नोस्टिक सेंटरों से मांगा गया स्पष्टीकरण - एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल

यूपी के गोरखपुर में तीन अस्पताल सील कर दिए गए हैं. ये अस्पताल मानकों के अनुरूप संचालित नहीं हो रहे थे. साथ ही तीन अन्य डायग्नोस्टिक सेंटरो के संचालकों से 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

etv bharat
सील.

By

Published : Jun 24, 2020, 9:29 PM IST

गोरखपुर: जनपद में मानकों के अनुरूप संचालित हो रहे तीन हॉस्पिटलों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सील कर दिया है. साथ ही तीन डायग्नोस्टिक सेंटर्स के संचालकों से गंदगी मिलने पर 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को इन सभी अस्पतालों औऱ डायग्नोस्टिक सेंटर्स की जांच के निर्देश दिए हैं.

मामला जिले के कूड़ाघाट क्षेत्र का है. जिला प्रशासन को आए दिन सूचना मिल रही थी कि बहुत से ऐसे हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर हैं, जो बिना परमिशन के संचालित हो रहे हैं. इसके बाद कार्रवाई के लिए एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालकों से जरूरी कागजात मांगे गए. 3 हॉस्पिटल संचालक जरूरी कागजात नहीं दिखा पाए. साथ ही मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर एसडीएम सदर ने तीनों ही अस्पतालों को सील कर दिया. वही डायग्नोस्टिक सेंटर पर निरीक्षण के दौरान गंदगी आदि पाए जाने पर संचालकों से 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया है कि इन सभी हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटरों की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करें.

डायग्नोस्टिक सेंटर और अस्पतालों के नाम

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरव सिंह सोगरवाल ने शुभांगी डायग्नोस्टिक सेंटर, गिरीजा चाइल्ड केयर और ईशा डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया. वहीं मानवी अस्पताल, हरदेव अस्पताल और जया अस्पताल का निरीक्षण किया गया.

ये अधिकारी निरीक्षण में रहे मौजूद

निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी सदर, अपर जिला स्वास्थ्य अधिकारी और तहसील सदर के कर्मचारी में मौजूद रहे. निरीक्षण में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया है कि इन सभी हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटरों की जांच की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details