गोरखपुर :यूपी चुनाव(up election) के मतदान के लिए चंद दिन बचे हैं. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सीएम योगी गोरखपुर की सदर सीट से ताल ठोंकने जा रहे हैं. गोरखपुर की धरती पर सीएम योगी के चुनाव लड़ने पर लोगों में खासा उत्साह है. वहीं सदर विधानसभा क्षेत्र का मानबेला पीरु शहीद एक ऐसा टोला है, जहां पर रहने वाले लोग मौजूदा सरकार से खासा नाराज हैं.
मानबेला पीरु शहीद टोले में सैंकड़ों दलित वर्ग के लोग रहते हैं. इन लोगों की नाराजगी के पीछे गोरखपुर विकास प्राधिकरण(GDA) मूल कारण है. जीडीए के मामले में सीएम योगी का हस्तक्षेप न होने से स्थानीय लोगों की नाराजगी और बढ़ गई है. दरअसल, जीडीए ने आवास योजना के तहत मानबेला पीरु शहीद टोले के लोगों की जमीनों का अधिग्रहण किया था. जीडीए द्वारा अधिग्रहित जमीनों को लगभग 20 से 22 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां के किसानों को उनकी जमीनों का मुआवजा नहीं मिला है. यहां के निवासी खुद की जमीन जीडीए को देकर भूमिहीन हो गए हैं.