उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: कोरोना संकट में गुल्लक लेकर महिला थाने पहुंचे बच्चे, 4600 रुपये की दी मदद - corona virus treatment

गोरखपुर जिले के पुलिस कॉलोनी के बच्चों ने गुल्लक के साथ महिला थाना पहुंचे. बच्चों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए गुल्लक के 46 सौ रुपये प्रभारी इंस्पेक्टर को दिए.

कोरोना संकट में गुल्लक लेकर महिला थाने पहुंचे बच्चे.
कोरोना संकट में गुल्लक लेकर महिला थाने पहुंचे बच्चे.

By

Published : Apr 7, 2020, 2:01 AM IST

गोरखपुर: कोरोना संकट की इस घड़ी में पूरा विश्व एक होकर इस जंग को जीतने में लगा है. हर कोई जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहा है. संकट की इस घड़ी में लोगों की सेवा के लिए जी जान से जुटी पुलिस के जज्बे को भी लोग सलाम कर रहे हैं.

ऐसे में उनके बच्चे भी लोगों की मदद में पीछे नहीं है. कोरोना संकट की इस घड़ी में पुलिस कॉलोनी के बच्चे गुल्लक के साथ महिला थाना पहुंचे. बच्चों ने प्रभारी इंस्पेक्टर और सिपाहियों का दिल जीत लिया. बच्चों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए गुल्लक के 4600 रुपये भी उन्हें दिए. प्रभारी इंस्पेक्टर गुल्लक के पैसे देने वाले एक बच्चे की मां हैं.

महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह के बेटे अविराज सिंह ने कहा कि हमने अपने गुल्लक के रुपये थाने पर दिए हैं. हमें उम्मीद है कि इन पैसों से जरूरतमंदों की मदद हो पाएगी. टीवी पर पुलिस वालों को दूसरे की मदद करते हुए देखकर हमारे मन में भी यह ख्याल आया कि वह भी अपने गुल्लक में जमा किए हुए रुपये से दूसरों की मदद कर सकते हैं.

पुलिस कॉलोनी की रहने वाली बच्ची ऋतिशा ने कहा कि पुलिस वाले हर किसी की मदद कर रहे हैं. उन्हें राशन से लेकर खाना तक उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे में हमारे भी मन में आया कि हम अपने गुल्लक से इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करें. हमें उम्मीद है कि उनके दिए हुए रुपये से जरूरतमंदों की कुछ मदद हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details