उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाल दिवस : सीएम योगी ने ताईक्वांडों के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का दिया आशीर्वाद, आपसी सामंजस्य से निपटाएं पारिवारिक विवाद - गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर

बाल दिवस (Children Day) के अवसर पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) परिसर में ताइक्वांडो के बच्चों से मुलाकात (CM Yogi Meet Taekwondo Children) की. उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया. गिफ्ट में बच्चों ने सीएम योगी को गुलाब दिया. वहीं, जनता दर्शन (CM Yogi Janta Darshan) में सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 4:13 PM IST

जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते सीएम योगी

गोरखपुर:अपने बाल प्रेम के लिए विख्यात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल दिवस के अवसर पर मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में उनसे मिलने आए ताइक्वांडो प्रशिक्षु बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया. ताइक्वांडो सीखने वाले इन बच्चों ने सीएम योगी को गुलाब का फूल गिफ्ट किया तो मुख्यमंत्री भी वात्सल्य भाव से मुस्कुराने लगे. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

बाल दिवस पर ताईक्वांडों के बच्चों के साथ सीएम योगी

मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह दिग्विजयनाथ ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के बच्चे उनसे मिलने पहुंचे. उन्होंने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर बच्चों ने एक-एक कर सीएम योगी को गुलाब का फूल भेंट किया. इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुरा उठे. उन्होंने बच्चों से उनके ताइक्वांडो प्रशिक्षण और पढ़ाई को लेकर बातचीत की और खूब सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद देकर विदा किया. मुख्यमंत्री ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. योगी आदित्यनाथ अक्सर किसी न किसी सभा में बच्चों को प्यार दुलार करते औरअन्नप्राशन कराते दिख ही जाते हैं. जो उनके बाल प्रेम को दर्शाता है.

बाल दिवस पर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक संदेश पोस्ट कर बाल हित के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि राष्ट्र की आशा, आकांक्षा और उन्नति के आधार सभी प्रिय बच्चों को 'बाल दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी सरकार बच्चों को संस्कारित शिक्षा, सुरक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनके समग्र विकास के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है.

जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या के समाधान का सिलसिला जारी रखा. सीएम ने जनता दर्शन में लोगोँ की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति की समस्या के समाधान में कतई विलंब नहीं होना चाहिए. जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है.

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री खुद चलकर सभी लोगों के पास पहुंचे. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को संदर्भित किया. सीएम योगी ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. हर समस्या का निस्तारण अवश्य कराया जाएगा.

उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही समझाया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें. कुछ प्रकरणों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ. हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए. उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही पारिवारिक विवादों का निस्तारण आपसी सामंजस्य के आधार पर करने का प्रयास करने को कहा. जनता दर्शन में कुछ महिलाएं बच्चों के साथ पहुंची थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को खूब प्यार-दुलार किया. उन्हें चॉकलेट गिफ्ट करते हुए आशीर्वाद दिया.

यह भी पढ़ें:मिलिए बनारस की गूगल गर्ल से: 9 साल की इस बच्ची की नॉलेज से आप भी चौक जाएंगे, एक बार जो पढ़ लिया कभी नहीं भूलती

यह भी पढ़ें:हक की लड़ाई, कंफर्म टिकट देकर कोच लगाना भूला रेलवे, अब यात्री को देना होगा 8440 रुपये हर्जाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details