गोरखपुर:शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पांच साल का एक बच्चा कार में लॉक हो गया और उसकी दम घुटने से मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना 23 जुलाई की सुबह कैंट इलाके के बिलंदपुर की है. इसकी सूचना 27 जुलाई को सामने आई. कार के शीशे पर मिले खरोचने के निशान बया कर रहे है कि मासूम ने कार से बाहर निकलने की कितनी मशक्कत की. घंटों तक वह कार के अंदर छटपटाता रहा.
कार के शीशे पर बच्चे के खरोचने के निशान कैंट इलाके के बिलंदपुर निवासी रिंकू सिंह का बेटा अयान (5) रविवार होने की वजह से स्कूल नहीं गया था. अयान शहर के सिविल लाइंस स्थित HP चिल्ड्रल एकडमी में LKG में पढ़ता था. बच्चे की मां के अनुसार अयान धूप में छत पर चला गया था. जिसपर मां ने अयान को डांटकर नीचे जाने के लिए कह दिया. जिसके बाद वह नीचे आया, मोबाइल में गेम खेलने लगा. तभी अयान की बुआ का फोन आ गया. इस मां ने अयान से फोन ले लिया और गेम खेलने से मना कर दिया. इसके बाद अयान ने मां से कहा की वह दादी के घर जा रहा. अयान की मां ने बताया कि इसके बाद उसे पता नहीं चला कि कब अयान कार में जा छुप गया.
परिजनों के अनुसार शायद जब घर से बाहर निकला तो उसे लॉन में कार का दरवाजा खुला दिखाई देने पर उसमें जाकर बैठ गया. कार में चाइल्ड लॉक होने के कारण अयान कार में बंद हो गया. काफी देर तक जब अयान कहीं नहीं दिखाई दिया तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरु की. इसी दौरान अयान की बड़ी मम्मी(ताई) की नजर कार की खिड़की पर गई, तो वह दौड़कर कार के पास गई. कार के अंदर देखर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. अयान कार के अंदर छटपटा रहा था. तभी अयान को उसके बड़े पापा कृष्ण प्रताप सिंह उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मां की डांट से कार में छुपा मासूम
अयान की मौत के बाद से घर में मातम छा गया है. चंचल अयान की एक-एक हरकत को याद कर दादी बदहवास हो जा रही है. तो बड़ी मिन्नतों के बाद अयान को जन्म देने वाली मां बेसुध हैं. इस घटना के बाद पिता रिंकू सिंह की आंखों से नींद गायब हैं और खुद को कोस रहे हैं. कहते हैं, बेटा दादी के पास गया था, यह जानकर सब निश्चित थे लेकिन कब वह कार में गया और जान चली गई, यह सोचकर अब भी हैरान हूं. सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं, सावधान रहें, जो मेरे साथ हुआ, वह किसी और के साथ न हो, यही दुआ है. उन्होने कहा कि कार से उतरने के बाद लॉक जरूर चेक कर लें. घर में बच्चे हों तो कार का शीशा थोड़ा नीचे करके रखें. फिलहाल इस घटना के बाद कोई कुछ बोलना नहीं चाहता.
यह भी पढ़ें: मोबाइल पर गेम खेलते हुए कार में लॉक हुआ इकलौता बेटा, दम घुटने से मौत
यह भी पढ़ें: कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार, दम घुटने से बच्चे की मौत, तीन गंभीर