उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: CAA को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने घर-घर जनसंपर्क अभियान का किया शुभारंभ - caa news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए भाजपा की ओर से चलाए जा रहे घर-घर जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया.

etv bharat
गोरखपुर से मुख्यमंत्री ने घर-घर जनसंपर्क अभियान का किया शुभारंभ.

By

Published : Jan 5, 2020, 2:25 PM IST

गोरखपुर: नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए भाजपा की ओर से चलाए जा रहे घर-घर जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से किया. इसी क्रम में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 अशोक नगर कॉलोनी के रहने वाले प्रोफेसर डॉ. राजाराम के निवास स्थान पर पहुंचकर नागरिकता संशोधन कानून विषय पर चर्चा की.

जानकारी देतीं प्रोफेसर.

मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से निकलकर समिति के अध्यक्ष और पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी स्वर्गीय केपी सिंह के आवास पर पहुंचे. बता दें कि पिछले दिनों केपी सिंह का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था. वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की.

इस कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय मंत्री विश्वजीत सिंह आशु ने किया. इस मौके पर स्थानीय पार्षद राधेश्याम रावत और युवा मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य भूपेंद्र पांडे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें:-एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या हैं आज के रेट

मुख्यमंत्री जी हमारे यहां आकर नागरिकता संशोधन कानून विषय पर चर्चा की. सीएए के खिलाफ जो लोगों में जो गलतफहमी की भावना है, जो लोग अधूरी जानकारी रखकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं, मुख्यमंत्री जी सभी भ्रांतियों को दूर करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम चला रहे हैं.
-सुधा यादव,प्रोफेसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details