गोरखपुर/भदोहीःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 24 अक्टूबर यानी रविवार को गोरखपुर और भदोही जिले का दौरा कर कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी जहां गोरखपुर के गोलघर मार्केट स्थित जलकल परिसर में निर्मित पहले मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण करेंगी. वहीं, भदोही के लोगों को 373 करोड़ों रुपये की 74 परियोजनाओं की सौगात देंगे.
38.32 करोड़ की लागत से बना मल्टी लेवल पार्किंग
गोरखपुर शहर को जाम से मुक्ति देने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना 24 अक्टूबर दिन रविवार को परवान चढ़ जाएगी. जब उनके हाथों गोलघर मार्केट स्थित जलकल परिसर में निर्मित शहर के पहले मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण होगा. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए करीब 38.32 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मल्टी लेवल पार्किंग के बचे हुए कार्य को पूरा करने गोरखपुर विकास प्राधिकरण जुटी हुई है. इस मल्टी लेवल पार्किंग में 305 चार पहिया और इतने ही दो पहिया वाहन को भी खड़े करने की व्यवस्था की गई है. यहां बेसमेंट से लेकर छत तक वाहन खड़े किए जाएंगे.
दीपावली तक मुफ्त में पार्क की जा सकेंगी गाड़ियां
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि शहर को जाम से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष पहल का यह परिणाम है. पहले इसको 1 नवंबर से खोलने की तैयारी थी, लेकिन अब 24 अक्टूबर को ही सीएम इसका लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि मल्टी लेवल पार्किंग के बेसमेंट में 97, भूतल पर 8, प्रथम तल पर 3, द्वितीय तल पर 32, तृतीय और चतुर्थ स्थल पर 64-64 और छत पर 37 चार पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे. पार्किंग के लिए कुल 3146.94 वर्ग मीटर जगह होगी. जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर वासियों को 25 अक्टूबर से दीपावली तक इस मल्टी लेवल पार्किंग में मुफ्त में अपनी गाड़ी पार्क करने का अवसर प्राप्त होगा. दीपावली के बाद यहां शुल्क का निर्धारण किया जाएगा.
मल्टी लेवल पार्किंग में दुकानें भी बनेंगी
प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि मल्टी लेवल पार्किंग व्यवसायिक गतिविधियों को भी बढ़ाने में मददगार होगा. इसमें कमर्शियल दुकानें भी हैं. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इसके लिए भी धन स्वीकृत किया जा चुका है. भूतल, प्रथम और द्वितीय तल पर दुकानें बनाई जाएंगी. इन तीनों तलों पर कम गाड़ियां पार्क होंगी. उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख बाजार गोलघर में यह मल्टी लेवल पार्किंग बनाई गई है. यहां पर व्यवसायिक कार्य के लिए लोग चार पहिया वाहनों से आते हैं, ऐसे में जाम की समस्या उत्पन्न होती है. अब मल्टी पार्किंग से अब मुक्ति मिलेगी.
भदोही में 373 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही में 373 करोड़ों रुपये की 74 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर पूरा प्रशासन अमला तैयारी में जुट गया है. विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में सीएम की होने वाली जनसभा को लेकर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा और डीआईजी आरके भारद्वाज, डीएम आर्यका अखौरी, एसपी डॉ. अनिल कुमार ने शनिवार को सभा स्थल का जायजा लिया.