उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टूटी 24 साल की परंपरा, नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में नहीं शामिल होंगे योगी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में घंटाघर से निकलने वाली नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में इस बार सीएम योगी शामिल नहीं होंगे. सीएम योगी के गोरखनाथ मंदिर के मीडिया सेल ने बताया कि सीएम ने यह फैसला जनहित में लिया है.

etv bharat
शोभायात्रा में नहीं शामिल होंगे सीएम योगी.

By

Published : Mar 10, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Mar 10, 2020, 9:43 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार जिले के घंटाघर से निकलने वाली नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में शामिल नहीं होंगे. कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए होली के आयोजनों और शोभायात्रा से दूर रहने का निर्णय सीएम योगी ने लिया है. हालांकि यह शोभायात्रा निकलेगी और आयोजक मंडल समेत स्थानीय व्यापारी और अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह पहला मौका होगा जब 1996 के बाद से बतौर सांसद और सीएम के रूप में शामिल होते रहे योगी आदित्यनाथ इस शोभायात्रा में शामिल नहीं होंगे.

शोभायात्रा में नहीं शामिल होंगे सीएम योगी.

शोभायात्रा में नहीं शामिल होंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री बनने के बाद भी योगी आदित्यनाथ अपनी लाख व्यस्तता के बावजूद इस कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं. ऐसे में 24 वर्ष बाद यह पहला अवसर होगा जब योगी आदित्यनाथ नरसिंह भगवान की शोभायात्रा में शामिल नहीं होंगे. इस शोभायात्रा में वह लोगों के अगुआ और गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में शामिल होते रहे हैं, जिसकी अगुवाई उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के दौर से शुरू हुई थी. सीएम योगी के गोरखनाथ मंदिर के मीडिया सेल ने बताया कि सीएम ने यह फैसला जनहित में लिया है.

होली मिलन समारोह का होगा आयोजन
गोरखनाथ मंदिर में शाम 4 बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते समारोह में आने वाले लोग उन्हें तिलक नहीं लगा सकेंगे. इस दौरान गीत संगीत का कार्यक्रम चलता रहेगा.

Last Updated : Mar 10, 2020, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details