गोरखपुर: चार दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर जनपद वासियों को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात दी. शुक्रवार को सीएम योगी ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह के साथ गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में स्थापित अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद विक्रम चौधरी, चिकित्सालय के निदेशक मेजर जनरल अतुल बाजपेई मौजूद रहे.
गोरक्षनाथ चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन - गोरखपुर समाचार
गोरखपुर में सीएम योगी ने शुक्रवार को गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में रोटरी क्लब द्वारा स्थापित अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.
यह मशीनें रोटरी क्लब गोरखपुर के प्लेटिनम जुबली वर्ष 20-21 के अंतर्गत रोटरी फाउंडेशन ग्लोबल ग्रांट के सौजन्य से उपलब्ध कराई जा रही हैं. दोनों ही मशीनें अत्याधुनिक है. अल्ट्रासाउंड मशीन से फैटी लीवर और सिरोसिस जैसी बीमारियों का पता चल सकेगा. वहीं गर्भ में बच्चे के अंग का पूरा विवरण और विकास भी जाना जा सकेगा. वहीं एक्स रे मशीन में फेफड़े के सिकुड़न की जानकारी हासिल करने की सुविधा उपलब्ध होगी. एक्स रे मशीन से केवल 1 मिनट में एक्स-रे किया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले 25 वर्षों से रोटरी क्लब गोरखपुर से उनका वास्ता रहा है. रोटरी क्लब सामाजिक समरसता के साथ ही विभिन्न आपदाओं में बढ़-चढ़कर लोगों की मदद के लिए आगे आता है. ऐसे में गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में रोटरी क्लब द्वारा आधुनिक अल्ट्रासाउंड और एक्स रे मशीन स्थापित कराने से गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में दूरदराज से आने वाले मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी.