उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना थर्ड वेव से बचाव के लिए जनता को जागरूक करें जनप्रतिनिधि : योगी - yogi adityanath gave tips

गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों को कोविड 19 की तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए टिप्स दिए. योगी ने कहा कि सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने में जनप्रतिनिधि मदद करें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jun 18, 2021, 3:08 AM IST

गोरखपुर : गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों को कोविड 19 की तीसरी लहर से जनता को बचाने के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता को कोविड से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन में सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूबे में ‘ट्रेस, टेस्ट एवं ट्रीट’ की नीति प्रभावी ढंग से जारी रहेगी. कोरोना की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच संवाद बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि यह भी सुनिश्चित करें कि कोरोना से प्रभावित नागरिकों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ सबको मिले.



सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से सांसद, विधायक लोगों को जोड़ें और सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराएं. बैठक में सीएम ने कोरोना की दूसरी लहर में जनप्रतिनिधियों की गतिविधियों और सक्रियताओं की जानकारी ली. उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोद लिए जाने के निर्णय की सराहना की. योगी ने कहा कि यदि वहां कुछ और संसाधनों की आवश्यकता है तो अपनी निधि से उसकी पूर्ति कराएं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को नि:शुल्क दवाई किट उपलब्ध कराने का विशेष अभियान शुरू कर रही है. सरकार 20 जून से नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण शुरू करने जा रही है. जल्द ही ‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ का लाभ भी मिलने लगेगा. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके इसके लिए पात्रता के लिए आय सीमा को 02 लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर 03 लाख रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया है. इन सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि शामिल हों.



सीएम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को दिलाते हुए जनप्रतिनिधि उन्हें कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूक करें. लोगों को बताएं कि मास्क और दो गज की दूरी बेहद जरुरी है. संक्रमण से बचाव के लिए सभी को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने विधायकों से कहा कि अपने निधि का इस्तेमाल कर सड़कों और जनहित के अन्य कार्यों पर भी जोर दें. उन्होंने निर्माण कार्यों की निगरानी के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्रों की नियमित निगरानी के भी निर्देश दिए. बैठक में राज्यसभा सदस्य जय प्रकाश निषाद, बासगांव के सांसद कमलेश पासवान, विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, फतेह बहादुर सिंह, संत प्रसाद, संगीता यादव, बिपिन सिंह, शीतल पाण्डेय, महेन्द्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें -आज से घर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन के लिए बुलावा पर्ची

ABOUT THE AUTHOR

...view details