गोरखपुर:यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह सात बजे मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किए. वहीं, मतदान से पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की और कहा कि चुनाव निर्णायक मोड़ पर है. 5 सालों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास के कई काम हुए हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को हासिल किया है. आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम योगदान निभाएगा.
वहीं, मतदान के बाद सीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी. हम 80 फीसदी से अधिक सीटें जीतेंगे. विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें, भाजपा को वोट दें.
इसे भी पढ़ें- बलिया के भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से की मतदान करने की अपील