गोरखपुरःजिले में शनिवार को व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुएमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि व्यापार के लिए सुरक्षा और शांति का माहौल आवश्यक होता है. मौजूदा समय के उत्तर प्रदेश में जो सुरक्षा और शांति दिखाई दे रही है, वह देश और विदेश के निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. आज यूपी निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थल बन गया है. उन्होंने कहा कि कानून के राज का मतलब ही होता है कि ऐसा कानून जो लोगों को शांति और सुरक्षा का बेहतरीन माहौल उपलब्ध कराए. यूपी आज इसी राह पर चल पड़ा है. आज से 25 साल पहले प्रदेश में सिर्फ व्यापारियों से लूटपाट, छिनैती और गुंडा टैक्स लिया जाता था. लेकिन अब न तो गुंडे हैं और न ही उनका टैक्स. अब व्यापारी खुले रूप से अपना व्यापार कर रहे हैं. सीएम योगी नगर निकाय चुनाव में गोरखपुर के महापौर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव के समर्थन में व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे.
सीएम ने कहा कि व्यापारी समाज लंबे समय से भाजपा के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है. लेकिन, जरूरत इस बात की है कि जब केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार हो तो स्थानीय स्तर की सरकार जो निकायों के माध्यम से संचालित होती है. वहां पर भी बीजेपी का महापौर अध्यक्ष और अपना बोर्ड होना चाहिए. इसके लिए अधिक से अधिक पार्षद भी जीत कर आएं. इसके लिए सभी को पूरी ताकत से मतदान के लिए आगे आना होगा.