गोरखपुर: जरूरतमंदों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेले का शुभारंभ किया गया. प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने मेले का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल भी उपस्थित रहे.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, मरीजों की हुई निशुल्क जांच - मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला
यूपी के गोरखपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया. इस मेले में मरीजों की जांच की गई और निशुल्क दवाएंया भी वितरित की गईं.
जांच और निशुल्क दवाएं हुईं वितरित
गोरखपुर में आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य मेले में बाल रोग, दंत रोग, पैथोलॉजी, स्त्री रोग, क्षय रोग सहित विभिन्न रोगों की जांच और निवारण के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए. मेले में आए मरीजों की डॉक्टरों ने जांच की और निशुल्क दवाएयां भी वितरित की. स्वास्थ्य मेले में एडी हेल्थ जनार्दन तिवारी, सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी, एसीएमओ डॉ. आईवी विश्वकर्मा सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-शाहीन बाग प्रदर्शन शांतिपूर्ण, पांच जगहों पर पुलिस की अनावश्यक नाकेबंदी : वजाहत हबीबुल्लाह