गोरखपुर: छठ का महापर्व आज शुक्रवार से नहाय-खाय के व्रत (Chhath Puja 2022 Day 1) के साथ शुरू हो गया. इस व्रत को करने वाली महिलाओं ने आज से व्रत के सभी नियमों का पालन करना शुरू कर दिया. इसमें वह मीठे पदार्थ का भोजन करेंगी और अगले 3 दिनों तक जब तक वह सूर्य भगवान को अर्घ देकर अपने इस व्रत को पूर्ण कर नहीं लेती, वह बिस्तर पर नहीं सोएंगी. जमीन पर ही उनका बिस्तर लगेगा. वह इस व्रत के सभी नियम और धर्म का पालन करेंगी.
गोरखपुर में इस व्रत को लेकर महिलाओं में जहां पूरी उत्सुकता देखने को मिल रही है. वहीं, उनके परिवार के पुरुष बच्चे भी इसमें उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं. घाटों पर वेदी बनाने के लिए लोग अपनी अपनी जगहों को सुरक्षित कर रहे हैं. बेसमय आई बाढ़ की वजह से तमाम मंदिरों और नदियों के तट पर अब भी पानी भरा है. िससे महिलाओं को वेदी बनाने के लिए इधर-उधर व्यवस्था करने के बारे में सोचना पड़ रहा है. हालांकि, जिलाधिकारी से लेकर नगर आयुक्त और मेयर सभी घाटों पर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए रात में भी भ्रमण कर रहे हैं. लेकिन, पानी और कीचड़ के बीच कुछ जगहों पर परेशानियां बढ़ी हुई हैं.
घाटों के पानी में डूबे होने से छठ महापर्व करने वाली और व्रत रखने वाली महिलाएं मुश्किल में पड़ गई हैं. यह स्थिति ग्रामीण अंचल के उन मंदिरों और घाटों पर देखने को मिल रही है, जो नदियों के किनारे हैं. घाटों पर वेदियों के लिए जगह ढूंढने पहुंची महिलाओं और उनके परिवार के लोगों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है. राप्ती नदी के राजघाट स्थित गुरु गोरखनाथ घाट भी इस बार अक्टूबर माह में बाढ़ के पानी में डूब गया था. बाढ़ के पानी उतरने का सिलसिला शुरू होने के बावजूद सीढ़ियां ऊपर तक डूबी हुई हैं. यही वजह है कि समतल स्थान पर जो फर्श है, वहां पर मिट्टी और कीचड़ हो गया है. ऐसे में घाट पर वेदियां बनाने के लिए आने वाली महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़े-अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बलिया के किन्नर ने रखा छठ व्रत