गोरखपुर:आस्था का महापर्व डाला छठ देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में भी छठ की छटा बिखरी हुई है. शहर के राप्ती नदी तट पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं की भीड़ उमड़ हुई है. इस दौरान पानी में खड़े होकर व्रती महिलाएं अर्घ्य दे रही हैं. इस पर्व पर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. इस पर्व पर होने वाले भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं.
गोरखपुर में बिखरी छठ की छटा: व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य - गोरखपुर राप्ती नदी
देशभर में आज आस्था का महापर्व छठ मनाया जा रहा है. गोरखपुर के राप्ती नदी तट पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं की भीड़ उमड़ हुई है. पानी में खड़े होकर व्रती महिलाएं अर्घ्य दे रही हैं.
गोरखपुर में बिखरी छठ की छटा.
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज दिन है. छठ पर्व के दिन महिलाएं अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देती हैं. वहीं इस पावन पर्व पर महिलाएं भगवान भास्कर की पूजा करने के लिए राप्ती नदी में उतरकर उन्हें अपना अर्घ्य दी.